DELHI – पीएम मोदी ने आज सुबह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से 7.30 बजे तिरंगा फहराया। यह 9वां मौका है, जब नरेंद्र मोदी ने भारत के पीएम के तौर पर स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने सुबह सबसे पहले राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। आयोजन में 7000 मेहमानो ने शिरकत किया।
केंद्र सरकार की अपील पर इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत हर घर तिरंगा अभियान से हुई है। 13 से 15 अगस्त तक सभी देशवासियों से अपने घर पर तिरंगा लगाने की अपील की गई थी, जिसके चलते हर गली-मोहल्ले और ऐतिहासिक इमारतों पर तिरंगे का रंग चढ़ा नजर आया। आजादी का 75 वां महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है।