PATNA – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि की 12 जुलाई को झारखण्ड और बिहार का दौरा करेंगे जिसके बारे में पीएम मोदी ने ट्वीट की है। मैं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कल झारखंड और बिहार में होने के लिए उत्सुक हूं। दोपहर में मैं देवघर पहुंचूंगा जहां मैं उद्घाटन करूंगा और करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास करूंगा।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी की बिहार विधान सभा के शताब्दी समारोह के समापन समारोह के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 12 जुलाई की शाम पटना पहुंचेंगे। जहां विधानसभा संग्रहालय की आधारशिला भी रखी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने झारखण्ड के दौरे को लेकर ट्वीट किया। बैद्यनाथ धाम, देवघर हमारे लिए सबसे पवित्र स्थलों में से एक है। यह दुनिया भर से लोगों को आकर्षित करता है। कार्यक्रम के दौरान कल मंदिर में विकास परियोजना के कुछ घटकों का उद्घाटन किया जाएगा जिससे आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।