PATNA: राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज एक बार फिर बिहार को निराश किया है ।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि काफी दिनों के बाद बिहार आये प्रधानमंत्री से बिहार के लोगों को उम्मीद थी कि वे बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान और उसके पहले विभिन्न अवसरों पर बिहार के बारे में उनके द्वारा जो घोषणाएं की गई थी उसे अमली जामा पहनाने के सम्बन्ध में वे आज घोषणा करेंगे। पर लोगों को निराश होना पड़ा।
विशेषकर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा सम्बन्धी दीर्घ लम्बित मांग के बारे में वे कुछ सकारात्मक घोषणा करेंगे पर यैसा नहीं हुआ। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज प्रधानमंत्री के सामने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को ” भारतरत्न ” देने की मांग दोहराई गई।
प्रधानमंत्री द्वारा अपने भाषण में कर्पूरी ठाकुर के नाम का उल्लेख तो किया गया पर उन्हें ” भारतरत्न ” देने की मांग पर कुछ भी नहीं बोले ।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट