PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अग्निपथ योजना को लेकर कहा कि अग्निपथ में छात्रों को अग्नि परीक्षा क्यों ले रही है केंद्र सरकार। मैंने कहा कि 4 साल के लिए कौन सी नौकरी सरकार दे रही है। यह कौन सी योजना है। 4 साल के बाद वह सेना से बाहर होकर निकलेगा तो वह अपना भविष्य अंधकार में डाल लेगा। सरकार ने यह जल्दबाजी में योजना का निर्णय लिया।
इस योजना में एक कमेंट लाना पड़ा तो मतलब यही है कि इस योजना में राय मशवरा नहीं लिया गया। तमाम दलों से इस पर चर्चा होनी चाहिए थी। वहीं किसान के मुददे पर भी चिराग पासवान ने जमकर केंद्र सरकार को लथारा।
उन्होंने कहा कि योजना में सर्वदलीय बैठक होना अनिवार्य है। सभी पार्टी के लोग अगर बैठेंगे और विचार करेंगे तभी इस पर ठोस निर्णय लिया जाएगा। कोई अपना घर बेचकर जमीन बेचकर सेना में जाता है। पढ़ाई करता है। उसका सपना साकार नहीं होंगा तो उनका गुस्सा फूटेगा ही। उनका भविष्य अंधकार में होगा तो वह क्या करेंगे।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि हम 18 जून को शांतिपूर्ण तरीके से राजभवन पैदल मार्च करेंगे। अग्निपथ योजना को लेकर राज्यपाल को अवगत कराएंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट