गुजरात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी ने गुजराती सिनेमा के सुपरस्टार नरेश कनोडिया और उनके संगीतकार भाई महेश कनोडिया को भी श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवडिया पहुंच गए हैं. जहां गांधीनगर हेलीपेड से प्रधानमंत्री केवडिया पहुंचे है. राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रुपानी और मुख्य सचिव अनिल मुकीम ने पीएम मोदी का स्वागत किया. दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम केवडिया स्थित विविध प्रकल्पों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे.


पीएम मोदी गुजरात पहुंच के केवडिया पहुंच चुके हैं और थोड़ी देर में वहां से कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी आज दोपहर 3.30 बजे केवड़िया में एकता क्रूज सेवा, एकता मॉल, बच्चों के लिए पोषक पार्क का उद्घाटन करेंगे. मोदी केवड़िया में ही रात्रि विश्राम करेंगे. पीएम मोदी ने आज गुजरात पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी.

