अहमदाबाद : कोरोना के खिलाफ भारत में बन रही वैक्सीन कहां तक पहुंची इसका जायजा लेने के लिए पीएम मोदी देश के तीन चोटी के प्रयोगशालाओं का दौरा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री आज अहमदबाद के जायडस बॉयोटेक पार्क, हैदराबाद के भारत बायोटेक और पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री यहां शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों से बात करेंगे और वैक्सीन निर्माण में हुई प्रगति का खुद जायजा लेंगे.

सेनापति की तरह नेतृत्व कर रहे हैं पीएम मोदी – डॉ. हर्षवर्धन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लैब दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में पीएम नरेंद्र मोदी एक सेनापति की भांति देश में किए जा रहे प्रयासों को नेतृत्व दे रहे हैं. वैक्सीन के विकास व विनिर्माण की प्रक्रिया की समीक्षा के लिए आज 3 शहरों की उनकी यात्रा यह दर्शाती है कि वे इस महामारी को लेकर कितने गंभीर हैं.

अगले साल मार्च तक आ सकता है जायडस का वैक्सीन
जायडस कैडिला ने कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए नेशनल बायोफार्मा मिशन, विराक और भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के साथ समझौता किया है. जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन जायकोव डी नाम से आ रही है. एक अनुमान के मुताबिक अगले साल मार्च तक जायडस कैडिला वैक्सीन इस्तेमाल के तैयार हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक जायडस कैडिला 17 करोड़ वैक्सीन बनाने की तैयारी कर रहा है.

जायडस कैडिला बना रहा है ZyCoV-D वैक्सीन
जायडस कैडिला अहमदाबाद से 20 किलोमीटर दूर स्थित चांगोदर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है. जायडस कैडिला कोरोना वैक्सीन के निर्माण में जोर-शोर से लगी है. जायडस कैडिला ने घोषणा की है कि उसका वैक्सीन ZyCoV-D के पहले फेज का ट्रायल पूरा हो चुका है और उसने अगस्त में दूसरे फेज का ट्रायल शुरू कर दिया था.

अहमदाबाद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
अहमदाबाद स्थित जायडस रिसर्च सेंटर का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं. यहां से पीएम मोदी हेलिकॉप्टर के जरिए चांगोदर औद्योगिक केंद्र जाएंगे.