नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विजय पताका फहराने के लिए एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी की कमान संभाल ली है. प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह इसी महीने यानी नवंबर महीने में उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ दौरे कर पार्टी की तैयारियों को धार देंगे. न सिर्फ एक लाख करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे, बल्कि चुनावी अभियान को गति देने के लिए संगठन में जोश भरेंगे.
मिशन उत्तर प्रदेश पर पीएम मोदी और अमित शाह
दरअसल, भारतीय राजनीति में कहा जाता है जिसने यूपी जीता उसने देश जीत लिया. यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहती. जिसे ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने पूरे यूपी को मथने का खाका तैयार किया है. पीएम मोदी इस महीने यूपी में 4 बड़े आयोजनों में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने समेत जेवर एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे. इस महीने करीब 1 लाख करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.
कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
16 नवंबर को पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस का उदघाटन करेंगे. 25 नवंबर को जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम है. पीएम मोदी 19 नवंबर को झांसी किले में आजादी की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद पीएम झांसी दौरे पर बुंदेलखंड को कई सौगात भी देंगे. 20-22 नवंबर को लखनऊ में DGP कॉन्फ्रेंस होगी. उसमें भी पीएम मोदी हिस्सा लेंगे.
जबकि 12-13 नवंबर को गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. आजमगढ़, जौनपुर और बस्ती में अलग अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वही गृहमंत्री अमित शाह डीजीपी कांफ्रेंस के लिए 20 से 22 तक लखनऊ में रहेंगे. इस दौरान पार्टी के अलग अलग धड़ों की बैठक भी करेंगे और चुनावी तैयारियों की रूप रेखा तय करेंगें