द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार चुनाव को लेकर आज पटना में कांग्रेस की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस प्रेस कांफ्रेंस में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता पवन खेड़ा के अलावा कई और कांग्रेस के नेता मौजूद रहे. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार को लेकर बात कही गई.
पवन खेड़ा ने कहा कि आज की रैली में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार काफी थके हुए दिख रहे थे. दोनों नेताओं झूठ बोलते-बोलते थक चुके हैं. जनता ने भी उनका स्वागत नहीं किया. ना भीड़ थी और ना ही तालियां बजी. मजदूरों से प्रधानमंत्री हाथ जोड़कर माफी मांगे. बिहार के लोगों के लिए काम नहीं किया लेकिन घमंड अभी भी नरेंद्र मोदी में है. मगर उनका घमंड टूटने वाला है या पता चल रहा है.
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण काल के समय में नीतीश कुमार ने बिहार के बच्चों को कोटा में छोड़ दिया था. अंतिम समय में उन्हें लाया गया. मगर अपने विधायक के बच्चों को लाने के लिए तुरंत पास निर्गत कर दिया. लॉकडाउन लगाकर लोगों का व्यवसाय छीन लिया. अब बिहार आकर त्योहार मनाने की बात बिहारियों से कह रहे हैं.
कांग्रेस ने बिहार के कुछ सालों में हुई परीक्षा में धांधली पर सवाल उठाया. सरकारी नौकरियों में बहाली धांधली के माध्यम से हो रहा है. बिहार में मोदी जिससे डरते हैं उनका नाम प्रधानमंत्री नहीं लेते हैं. भारत के शहीद बेटों का सम्मान तब होता जब चीन ने जिन जमीनों को कब्जा किया है उसे वापस ले लेते. चीन से डरते हैं इसलिए उनका नाम नहीं लेते है. बिहार में कई घोटाले हो गए. जिन्हें भुलाकर सरकार काम कर रही है. मगर उन तमाम घोटालों के बाद भी कई और घोटालों की घोषणा कांग्रेस जल्दी करेगी. कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट