PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के सबसे व्यस्तम इलाकों में से एक एग्जीबिशन रोड से सामने आ रही है, जहां एक प्लाई दुकान में आग लग गई। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बता दें कि एग्जीबिशन रोड में ढेरों प्लाईवुड की दुकानें मौजूद हैं। जिसके कारण आग के बढ़ने के डर से अफरा-तफरी ज्यादा मची।
वहीं आग की सूचना लोगों द्वारा फायर बिग्रेड को दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की गई। आग लगने की वजह से पूरा धुआं फैल गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट