द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार कैबिनेट का आज विस्तार होने वाला है. राजभवन में दोपहर 12.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. जिसमें कुल 17 नए मंत्री बनाए जाएंगे. जिसमें से नौ भाजपा के और आठ जदयू के मंत्री होंगे. राज्यपाल फागू चौहान सभी मंत्री को शपथ दिलाएंगे. सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित तमाम नेतागण मौजूद रहेंगे. एनडीए में शामिल चारों दलों के नेता मौजूद रहेंगे. वहीं बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन पहली बार मंत्रीमंडल में शामिल होने जा रहे हैं.
बिहार मंत्रिमंडल में शामिल होने से पहले बीजेपी विधायक नितिन नवीन आज पटना के काली मंदिर एवं महावीर मंदिर पटना जंक्शन में दर्शन करने पहुंचे. इस मौके पर वह अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की. जिसके बाद उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद बड़ी जिम्मेवारी निभाने का मौका मिलेगा.
नितिन नवीन ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो मौका दिया है उस पर खरा उतरूंगा. पिछले चार बार से वहां की जनता विधायक बनाकर मुझ पर विश्वास किया है उसे और बेहतर तरीके से पूरा करूंगा. पटना क्षेत्र में जो परियोजना विधायक होने के दौरान पूरा नहीं कर सका मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद उसे पूरा कर लूंगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट