पटना : छठ पूजा को लेकर बड़ी संख्या में लोग रोजाना बिहार के विभिन्न स्टेशनों से सफर कर रहे हैं. वहीं, पर्व में परदेस से घर लौट रहे लोगों की संख्या भी काफी अधिक है. अधिक आवागमन की वजह से स्टेशनों पर अतिरिक्त भीड़ लग रही है. इसे देखते हुए रेलवे ने बिहार के 10 से अधिक स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है. सोनपुर रेल मंडल प्रशासन ने नौ दिनों के लिए छह से अधिक स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट की कीमत को 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया है.
नौ दिनों के लिए लागू रहेगी कीमत
वहीं, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेल मंडल के कई स्टेशनों पर भी ऐसा फैसला लिया गया है. दोनों रेल मंडलों द्वारा लिए गए इस निर्णय का असर बिहार के 10 से अधिक बड़े स्टेशनों पर पड़ेगा. जानकारी अनुसार संशोधित प्लेटफार्म टिकट की कीमत सोनपुर मंडल में 10 नवंबर, 2021 के रात 12 बजे से 19 नवंबर की रात 12 बजे तक लागू रहेगा. इससे कोरोना काल में स्टेशनों पर बेवजह की भीड़ भाड़ को कम करने में सहायता मिलेगी.
आपको बता दें कि सोनपुर रेल मंडल के मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया, सोनपुर, बेगूसराय, मानसी, नवगछिया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेल मंडल के गया जंक्शन, डेहरी आन सोन, सासाराम और डीडीयू जंक्शन स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट का दर बढ़ा दिया गया है. इसके अतिरिक्त अन्य सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट पहले की तरह 10 रुपए में ही मिलता रहेगा.