पटना : अब राजधानी पटना में अपने परिजनों को स्टेशन छोड़ने जाना मंहगा पड़ सकता है. और आपको अपनी जेब पांच गुना ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है. जहां कोरोना संक्रमण की वजह से लगभग साल भर से प्लेटफार्म बंद कर दिए गए थे. वही रेलवे ने अब शुक्रवार से प्लेटफॉर्म खोल दिए है. खोलते के साथ ही कोरोना संक्रमण का खतरा देखते हुए प्लेटफार्म टिकट में पांच गुना की वृद्धि कर दिया है. अब प्लेटफार्म टिकट का शुल्क 10 रुपए की जगह 50 रुपए कर दिया गए है.
बता दें कि रेलवे ने फिलहाल कोरोना के खतरा को देखते हुए ये नियम लागू किया है. पूर्व मध्य रेलवे के सीपाआरओ राजेश कुमार के मुताबिक, कोरोना के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने परिजन को छोड़ने स्टेशन आते रहे है. जिससे स्टेशन पर भीड़ होने की वजह से प्लेटफॉर्म पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा था. ऐसी स्थिति को देखते हुये प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ाया गया.
हालांकि प्लेटफॉर्म टिकट के दामों की यह बढ़ाई गई कीमत स्थाई नहीं है. आने वाले समय में कोरोना की स्थिति को देखते हुए दाम कम किए जाएंगे. परिणाम स्वरूप अब प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में बढ़ोतरी का असर स्टेशनों पर दिखने को मिला. अब लोग अपने परिजनों को स्टेशन तक छोड़ने आते है लेकिन टिकट के दाम सुनकर चौक जाते है औऱ परिजन को बाहर से ही छोड़कर चले जाते है.