द एचडी न्यूज डेस्क : देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 14 हजार 378 हो चुकी है. महाराष्ट्र राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है, यहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3200 के पार पहुंच गया है. इनमें मुंबई में मरीजों की तादाद 2 हजार के पार है. वहीं, दिल्ली में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 1700 के पार जा चुकी है. उधर, मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना (COVID-19) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. देश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है.
आपको बता दें कि चुनावी रणनीतिकार व जदयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर (पीके) ने सीएम नीतीश कुमार पर ट्वीट के जरिए हमला किया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि देश भर में बिहार के लोग फंसे पड़े हैं और सीएम नीतीश कुमार जी लॉकडाउन की मर्यादा का पाठ पढ़ा रहे हैं. स्थानीय सरकारें कुछ कर भी रहीं हैं, लेकिन नीतीश जी ने संबंधित राज्यों से अब तक कोई बात भी नहीं की है. PM के साथ मीटिंग में भी उन्होंने इसकी चर्चा तक नहीं की.
दरअसल, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सुर में सुर मिलाया है. उन्होने कहा कि भारत में कोरोना टेस्ट की रफ्तार बढ़ानी होगी. उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना के मामले कम होने की वजह यहां टेस्ट उतनी मात्रा में नहीं होना है जितनी जरूरत है.
प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारत में Covid19 के मामले कम होने की एक बड़ी वजह यहां टेस्ट की दर का का कम होना है. यहां विश्व मे सबसे कम टेस्ट हो रहा है. उन्होंने लिखा है कि वैश्विक आंकड़ें दर्शाते हैं कि टेस्ट जहां हो रहे हैं, वहां पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं. अगर सरकार के पिछले एक महीने के आंकड़े देखें, तो भारत मे 20 मार्च तक 1.3 फीसदी पॉजिटिव मामले थे, जबकि अब यह यह बढ़कर 4.4 फीसदी हो गया.