द एचडी न्यूज डेस्क : जदयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर सीएम नीतीश पर हमला बोला है. कोरोना त्रासदी के दौरान बिहार में हो रही चुनावी चर्चा को लेकर प्रशात किशोर ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए ना केवल बिहार में कोरोना महामारी को लेकर किए जा रहे हैं उपायों पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि सीएम नीतीश कुमार के घर से न निकलने पर भी चुटकी ली है.
प्रशांत किशोर ने कहा कि देश में सबसे कम टेस्टिंग बिहार में हुई है. सात-नौ प्रतिशत पॉज़िटिव केस दर और छह हज़ार से ज़्यादा केस के बावजूद बिहार में कोरोना के बजाय चुनावों की चर्चा है. तीन महीनों से कोरोना के डर से अपने आवास से ना निकलने वाले नीतीश कुमार समझते हैं कि लोगों के घरों से निकलकर चुनाव में भाग लेने में कोई ख़तरा नहीं है.
बता दें कि लालू परिवार नीतीश को बार-बार बाहर निकलने की चुनौती दे रहा है. लालू यादव भी कई बार कह चुके हैं कि नीतीश कोरोना से डर गए है और आलीशान बंगला से निकला नहीं चाहते हैं. अगर उनको बिहार की जनता की चिंता रहती है तो वह बाहर जरूर निकलते.
मालूम हो कि बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है जिसको लेकर सारे सियासी दलों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. इस कड़ी में बीजेपी ने जहां वर्चुअल रैली से चुनाव प्रचार का एक तरह से आगाज किया है तो सीएम नीतीश कुमार भी पिछले एक सप्ताह से विभिन्न जिलों के जेडीयू कार्यकर्ताओं से वीसी के माध्यम से लगातार बात कर रहे हैं.