PATNA: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाला पीपा पूल इस बार दो लेन का हो गया है। पटनासिटी के कच्ची दरगाह से यह पीपा पूल राघोपुर के लिए जुड़ती है। पहले यह पीपा पूल एक लेन का ही हुआ करता था, लेकिन दियारा वासियो के समस्याओं को देखते हुए इस बार यह पीपा पूल दो लेन का बनाया गया है।
आपको बताए कि पीपा पूल एक लेन होने के कारण गाड़ियों का बहुत दबाव होता था जिसके कारण पीपा पूल पर जाम की समस्याएं पैदा हो जाती थी,उसी को देखते हुए इस बार पीपा पूल के बजट को बढ़ाते हुए इसे लगभग 14 करोड़ कर दिया गया और अब यह पीपा पूल दो लेन का हो गया है। हालाकि इस पूल के बन जाने के बाद दियारा वासियो में ख़ुशी की लहर है।
लोग कह रहे है कि अब आने जाने मे काफी सहूलियत मिल रही है। राघोपुर वासी सुबोध राय कहते है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दियारा वासियो के परेशानियों को देखते पीपा पूल के एक और लेन को बढ़ा दिया है जिसके बजह से आवागमन आसान हो गया है।
वही प्रमोद राय ने कहा कि लालू ने अपने शासनकाल में मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने एक पीपा पूल दिया था और अब उसी को बढ़ाते हुए उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने एक और पीपा पूल दे दिया है जिससे आम जिंदगी आसान हो गयी है। आपको बता दे कि करीब लाखो की आबादी इस पीपा पूल के सहारे आवागमन करती है। हलाकि यह दोनो लेन कच्ची दरगाह और दूसरा पक्की दरगाह में बनाया गया है।
पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट