PATNA : आजकल सोशल मिडिया वाला समय है। कही भी किसी को जाने की जरूरत है नहीं। आज कुछ पोस्ट किये और बस 1 मिनट में उसके पास पहुँच जाता है दरसरल ऐसी ही घटना सामने आ रही है। तेजस्वी यादव को पत्र लिखने वाली पिंकी के प्रेमी प्रभात बांधूल्य लेखक आज पटना पहुंचे। है जहां उन्होंने पिंकी से मुलाकात की। प्रभात बांधूल्यने बताया कि, पिंकी को मीडिया के सामने आगे आना चाहिए।
प्रभात बांधूल्य नेताजी के कैमरे के सामने प्यार वाली कहानी बताई और कहा कि, मुझे 4 सालों से पिंकी फॉलो कर रही थी. पुस्तक मेला में जब हम एक गेस्ट के तौर पर आए थे। और हमारी बनारस वाली प्रेम कहानी की किताब का विमोचन है. तभी से ही इनकी हमें फॉलो कर रहे हैं. पिंकी पटना विमेंस कॉलेज की छात्रा और रोजगार को लेकर उन्होंने अपनी समस्या तेजस्वी यादव के सामने रखी और कहा कि आपने तो लव मैरिज शादी कर ली। लेकिन हम जिससे प्यार करते हैं वह एक लेखक तो है लेकिन हम चाहते हैं कि मुझे भी रोजगार मिले तब मैं उनसे अपना प्यार का इजहार करूंगी।
बता दें आज जब प्रभात बांधूल्य THE HD NEWS से खास बातचीत की तो उन्होंने कहा कि ,एक तरफा प्रेम करना कोई गुनाह नहीं और ऐसे प्रेमी को सामने आना चाहिए मैं. किसी और से प्रेम करता हूं लेकिन मेरी शादी भी जल्द होने वाली है. लेकिन पिंकी को सामने आना चाहिए मीडिया और युवाओं को आगे बढ़ाने की और पिंकी चाहती भी है कि, बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बने कई कविता प्रेम की लिखी हुई हमारे कैमरे के सामने प्रभात बांधूल्य बताने लगे.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट