KHAGAUL : खगौल में नगर के गांधी स्कूल फुलिया टोला रोड पर स्थित बाबा हज़रत पीर नसीरूद्दीन शाह रहमतुल्लाह का मजार हिंदू और मुसलमानों के लिए असीम आस्था का केंद्र है। प्रतिवर्ष चादरपोशी के दिन इस पीर बाबा के मजार पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है। प्रतिवर्ष यहां दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन रहनुमा-ए-कौम कब्रिस्तान कमिटी की ओर से किया जाता है। वहीं, पीर बाबा के मजार का सौन्दर्यीकरण रहनुमा ए कौम कब्रिस्तान कमिटी द्वारा किया गया है। चादरपोशी के दिन यहां दिन भर मेला लगा रहता है। यहां चादरपोशी जूलूस का आयोजन ताज एकता कमिटी, हुसैनी कमिटी, बड़ी खगौल कमिटी, शैदा नगर कमिटी, इस्लामिया एकता कमिटी, बड़ी बदलपुरा एवं किन्नर समुदाय की ओर से बड़े धूमधाम से किया जाता है।
वहीं, मजार पर कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष मो. शोएब कुरैशी, सचिव मो. सज्जाद आलम, उपसचिव मो. शमसुद्दीन (पिन्टू), उपाध्यक्ष मो. मुस्ताक कुरैशी एवं कोषाध्यक्ष मो. सुल्तान उर्फ (विक्की) की देखरेख में किया जाता है। चादरपोशी के बाद रात में सलाम एवं इज्तेमाई दुआ का आयोजन हुआ। पीर बाबा के मजार पर चादरपोशी करने और अपनी हाजिरी लगाने हिंदू, मुसलमान सहित किन्नर समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में यहां पर आते हैं। वहीं, किन्नर समाज की ओर से फुलवारी शरीफ से बैंड बाजे के साथ चादर जुलूस निकाला गया. इसमें बिहार के कई जिले के किन्नर लोग शामिल हुए।
वहीं, रास्ते में काफी संख्या में लोगों ने मुरादे मांग कर चादर में रुपए रखें। इस दौरान विभिन्न गीतों से बाबा का गुणगान किया गया। खगौल के किन्नर के गुरु साधु ने बताया कि, इस बार किन्नर समुदाय के लोग चादर पोशी में 500 से अधिक लोग आए हैं। ये चादरपोशी हम लोग जजमान के लिए दुआं मगते हैं। उन लोगों को खुश रखे ताकि हम लोग खुश रहे। इस मौके पर अमृता किन्नर, फुलवारी शरीफ के किन्नर गुरु रेखा समेत अन्य किन्नर ने मिलकर चालक पोसी की और दुआं मांगी।
पटना से रजत कुमार की रिपोर्ट