द एच डी न्यूज़ डेस्क: रविवार को बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने अपने परिवार के साथ वक्त बिताया. रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने सोशल मीडिया पर अपने पूरे परिवार के साथ डिनर की तस्वीरें शेयर की हैं. रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी के अलावा तस्वीरों में उनकी मां नीतू कपूर, अंकल रणधीर कपूर और बाकी लोग दिखाई पड़े. हालांकि ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं लेकिन कमेंट सेक्शन में लोगों ने लिखा कि उन्हें इस फ्रेम में एक शख्स की कमी खल रही है. जी हां, फैंस का इशारा आलिया भट्ट की तरफ है.
आलिया भट्ट को मिस कर रहे फैंस
मालूम हो कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोरी कुछ महीनों से सुर्ख़ियों में बनी हुई है. ये दोनों पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों अब एक दूसरे के बारे में मीडिया से खुलकर बातें भी करने लगे हैं लेकिन फैंस को इन दोनों के शादी का बेसब्री से इंतज़ार है. इन तस्वीरों को देखकर एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- बस एक इंसान की कमी है.वहीं एक अन्य फैन ने लिखा- कोई तो मिसिंग है इन तस्वीरों में। एक शख्स ने नाम लेते हुए लिखा- आलिया क्यों नहीं नजर आ रही?
आलिया बनेंगी कपूर परिवार की बहू
बता दें कि आलिया भट्ट अब रणबीर कपूर के फैमिली इवेंट्स में भी मौजूद रहती हैं. रणबीर कपूर की कई फैमिली इवेंट में आलिया भट्ट नज़र आयी है, जिनको देखकर लगता है की ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में नज़र आएंगे.कुछ महीने पहले भी जब रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर की तबीयत खराब थी उस वक्त भी आलिया भट्ट एक स्ट्रॉन्ग सपोर्ट बनकर कपूर परिवार के लिए खड़ी रहीं. अयान मुख़र्जी की अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र में पहली बार साथ में काम करते नजर आएंगे अलिया और रणबीर.
ब्रह्मास्त्र‘ में पहली बार दिखेगी जोड़ी
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. कुछ दिन पहले फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था जो कि देखते ही देखते वायरल हो गया. अयान मुखर्जी ने इस फिल्म में अपनी पिछले 7 सालों की मेहनत लगाई है और इसके अलावा फिल्म के जरिए आलिया और रणबीर पहली बार साथ में काम करते दिखाई देंगे. फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है.