रांची : झारखंड की राजधानी रांची के हाई सिक्योरिटी जोन में गैंगवार की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें हथियार लहराते अपराधी दिख रहे है. बीच सड़क में जिस तरह अपराधी गोलीबारी करते दिख रहे है. उससे यही लगता है कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा है.
गोलीकांड में लव कुश शर्मा गैंग का आ रहा नाम
जानकारी के अनुसार लव कुश शर्मा गैंग के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है. जिसमें कुख्यात अपराधी कालू लामा मारा गया है. जबकि उसका भाई राजू और एक और युवक शुभम विश्वकर्मा घायल हो गया है. मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज में लव कुश शर्मा गैंग के अपराधी गोलियां चलाते हुए देखे गए हैं. इस गोलीकांड को पांच की संख्या में आए अपराधियों ने अंजाम दिया है.
पिस्टल लहराते दिखे अपराधी
जिस तरह से अपराधियों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में बीच सड़क पर गोली बारी की है. उससे अपराधियों का दुस्साहस साफ दिख रहा है. फायरिंग करने में लव कुश शर्मा के भाई सोनू शर्मा के भी शामिल होने की बात सामने आई है. कालू लामा को मारने के बाद एक बाइक पर तीन और दूसरे बाइक पर दो अपराधी बैठकर मौके से फरार हो गए.
हाई सिक्योरिटी जोन में गैंगवार
हैरान करने वाली बात ये है कि जिस स्थान पर यह गैंगवार हुआ है. वहां से मात्र 500 मीटर की दूरी पर जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन, रांची डीसी और रांची एसएसपी समेत कई आला अधिकारियों और मंत्रियों के आवास हैं. साथ ही मोरहाबादी टीओपी भी है. वहीं उस इलाके में दिनभर पुलिस मौजूद रहती है. बावजूद अपराधियों ने बेखौफ गोलीबारी की है.
कैसे घटी घटना
रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि दो बाइक पर सवार अपराधी एक कार की रेकी करते हुए मोराबादी मैदान पहुंचे थे. उस कार में कालू लामा अपने साथियों के साथ बैठा हुआ था. अचानक अपराधियों ने उस कार को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. कार में बैठे लोग अपराधियों को देखकर भागने लगे. लेकिन अपराधियों ने खदेड़ कर उन्हें गोली मार दी.
हत्या में शामिल एक अपराधी गिरफ्तार
वहीं चंद घंटों में ही अपराधी कालू लामा को गोली मारकर हत्या के आरोप में अपराधी राजू तांती को रांची पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एसएसपी द्वारा गठित एसआईटी राजू के निशानदेही पर छापेमारी कर रही है.
गौरी रानी की रिपोर्ट