बिहार के शिक्षा क्षेत्र में एक नयी क्रांति हुई है. Physics BY IITian राकेश सिंह ने आज पुस्तक लांच की है. पुस्तक का नाम है NTA PHYSICS BY राकेश सिंह. किताब को प्रभा जी पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित किया गया है.संस्थान के डायरेक्टर राकेश सिंह ने IIT-JEE Medical कर रहे बच्चो के लिए यह पुस्तक लांच किया है. साथ ही डायरेक्टर ने कहा की बिहार में पढ़ रहे बच्चे समेत बिहार के बाहर भी पढ़ रहे बच्चो के लिए यह सुनहरा मौका होगा। उन्हें यह किताबे बिल्कुल ही कम दामों में AMAZON, FLIPKART जैसे माध्यम से आसानी से प्राप्त हो सकेगी।
पुस्तक बुकिंग के लिए संपर्क करे:9798788627
पता- बोरिंग रोड कुमार टावर, 3rd फ्लोर