द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास का घेराव करने शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थी आज पहुंचे. काफी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी पहुंचे हैं. उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की छात्रों का कहना है कि लगभग तीन साल से हम अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी नहीं सुन रही है. इसको लेकर आज हम शिक्षा मंत्री के आवास पर पहुंचे.
वहीं शिक्षा मंत्री से मिलने के लिए पांच लोगों के प्रतिनिधिमंडल को भेज दिया गया है. बाकी सारे अभ्यर्थी गेट पर आकर नारेबाजी भी कर रहे हैं और जल्द नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. पुरुष अभ्यर्थियों के साथ-साथ महिला अभ्यर्थी भी शामिल हुई हैं. साथ ही हाथों में पोस्टर भी लिए हुए हैं. शिक्षकों का कहना है कि 2019 में परीक्षा दिए थे, 2020 में रिजल्ट आ गया था लेकिन अभी तक हमलोगों की बहाली नहीं हुई है. हमलोग की सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द हमलोगों की नौकरी दी जाए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट