द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. दीघा थाना के कुलदीप बालू के गेट नंबर-72 के समीप पटना-दानापुर रोड में तेज गति से आ रही बालू लदे ट्रैक्टर ने 25 वर्षीय फोटोग्राफर रोहित राज को सामने से टक्कर मारी और उसे लेते हुए गंगा नदी के बांध से टकरा गई. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया.
स्थानीय लोगों ने घायल रोहित राज को लोग अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद लोगों ने हंगामा किया और सड़क जाम कर दिया. लोगों का आरोप था कि इस मार्ग से काफी संख्या में बालू लदे ट्रैक्टर पास होते हैं. सड़क किनारे भी रखते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है. इधर, जानकारी मिलने पर पहुंची दीघा थाने की एसआई राघवेंद्र कुमार मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया. रोहित राज के पिता का नाम पप्पू साहू है और यह जनरल स्टोर दुकानदार हैं. घर का इकलौता बेटा था. रोहित शादी समारोह में फोटोग्राफी का काम करता थे. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर छानबीन शुरू कर दी है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट