PATNA: कहते हैं कि तस्वीरें झूठ नहीं बोलती लेकिन कभी-कभी भ्रम की स्थिति जरूर पैदा कर देती है। आज बिहार की सियासत में आरसीपी सिंह की एक तस्वीर के साथ कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जो बिहार में खूब धमाल मचा रही है।
दरअसल कल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हैदराबाद में हुई थी और हैदराबाद से ही आरसीपी सिंह की एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें चारों तरफ बीजेपी के नेता उन्हें टीका लगा रहे है। सियासत के गलियारों में सवाल उठने लगे हैं कि क्या आरसीपी सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है ? खबरें भी कुछ इसी अंदाज में सोशल मीडिया पर चलने लगी।
ऐसे में राज्यसभा सांसद एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करते हुए इस खबर को भ्रामक करार दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “यह समाचार पूरी तरह से भ्रामक है आरसीपी सिंह भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल नहीं हुए थे सरकारी कार्यक्रम के सिलसिले में हैदराबाद आए होंगे और एयरपोर्ट पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर दिया।”
आपको बता दें कि आरसीपी सिंह JDU में अभी हैं। यह अलग बात है कि पार्टी ने उन्हें न तो राज्यसभा का टिकट दिया और ना ही आवास। ऐसे में यह तस्वीर सही है, बस समय के हिसाब से फोटो और नेताजी का अंदाज मैच कर रहा हैं, जिसे सोशल मीडिया के कयास का समाचार कह सकते हैं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट