PATNA: साल के अंतिम दिन बिहार की राजनीति में फोटो वायरल भूचाल बनकर सामने आया। फोटो किसी शादी समारोह की है। जिसमें सूट बूट में अलग अलग हथियार के साथ शूटिंग की तस्वरी बताई जा रही है। वहीं वार वाला के हाथ में पिस्टल लहराते हुए देखा जा सकता है। मगर वायरल फोटो राजनीति से तब जुड़ गया जब तस्वीर में तेजप्रतापयादव मौजूद दिखे। स्टेज पर नव दंपत्ति को शुभकामना देते नजर आ रहे तेज प्रताप को देखते हुए भाजपा को मौका मिल गया।
फिर क्या था सदन के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि “पटना में राजद के वरिष्ठ नेता के यहां विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग के नाम पर जिस तरह से गोलियों की बौछार की गई वह बहुत ही दुखद है और सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है कि कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप यादव की उपस्थिति में शराब और शबाब के बीच गोलियों का बौछार हुआ है इसे देखकर तो यही लगता है कि जंगलराज अब गुंडाराज में तब्दील हो गया है।”
फिलहाल वायरल फोटो की हकीकत क्या है, कौन वरीय नेता के घर शादी समारोह का आय़ोजन चल रहा है यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। ना तो इस वायरल फोटो की पुष्टि द एच डी मीडिया करती है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट