द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के बिरला मंदिर रोड निवासी महिला रितु घोष ने अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि प्रॉपर्टी विवाद में कुछ लोग फोन कर उन्हें धमकी दे रहे हैं. असामाजिक तत्व रात में उनके मकान का दरवाजा खटखटाते है और परेशान करते हैं.
आपको बता दें कि इस घटना से परिवार के लोग डर गए हैं. महिला के मुताबिक, उन्होंने घटना की शिकायत पटना एसएसपी सहित स्थानीय पुलिस अधिकारियों से की है. पुलिस ने उन्हें न्याय का भरोसा देते आरोपित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट