द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के सासाराम से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार में अपराधियों का कहर जारी है. सासाराम में पेट्रोल पंप के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. लूट की कोशिश के दौरान स्कार्पियो सवार अपराधियों ने हत्या की. बीच बचाव करने गए एक अन्य युवक को भी अपराधियों ने गोली मारी.

बताया जा रहा है कि घायल युवक दीपक कुमार को अस्पताल लाया गया है. मृतक का नाम राहुल सिंह बताया जा रहा है. आक्रोशित लोगों ने कोचस में एनएच-30 को जाम कर किया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.
