नई दिल्ली : डीजल और पेट्रोल के दाम में आज फिर तेल कंपनियों ने बढ़त की है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 85 रुपए से भी ज्यादा हो गया है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संकेत दिया है कि ऐसा करना तेल कंपिनयों की मजबूरी है. मंगलवार को तेल कंपनियों ने डीजल और पेट्रोल के दाम में 25-25 पैसे प्रति लीटर की बढ़त कर दी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी है. इसके बावजूद तेल कंपनियां दाम बढ़ा रही हैं, इसकी वजह यह हो सकती है कि भारतीय बॉस्केट में जो कच्चा तेल आया है, वह 20 से 25 दिनों पहले का होता है और तब कच्चे तेल की कीमत ज्यादा थी.
प्रमुख शहरों में ए रहा दाम
मंगलवार को हुई इस बढ़त के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 85.20 रुपए और डीजल 75.38 रुपए लीटर हो गया है. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 91.80 रुपए और डीजल 82.13 रुपए लीटर, चेन्नै में पेट्रोल 87.85 रुपए और डीजल 80.67 रुपए लीटर तथा कोलकाता में पेट्रोल 86.63 रुपए और डीजल 78.97 रुपए लीटर हो गया है. दिल्ली सटे नोएडा में पेट्रोल 84.83 रुपए और डीजल 75.83 रुपए लीटर हो गया है. इसके पहले सोमवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़त की थी.
क्या कहा पेट्रोलियम मंत्री ने
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमारी मुख्य चुनौती यह है कि कच्चे तेल की जरूरत का 80 फीसदी आयात करना पड़ रहा है. कोरोना की वजह से कई तेल उत्पादक देशों ने अपने उत्पादन में कटौती कर दी है या उसे रोक दिया है. मांग एवं आपूर्ति में असंतुलन की वजह से ईंधन की कीमतों पर दबाव है.