PATNA : महंगाई में लगातार बढ़ोतरी के बाद आम जनता की मुश्किलें भी बढ़ गई है. आये दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के कारण लोग त्रस्त रहते हैं. इस बीच खबर राजधानी पटना से है जहां पटनावासियों की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई है. दरअसल, तेल कंपनियों ने आज यानी कि बुधवार को नए रेट जारी कर दिए हैं. जारी किये गए लिस्ट के मुताबिक पटना में तेल की कीमत में काफी वृद्धि की गई है. राजधानी पटना में पेट्रोल के रेट में 50 पैसे तो वहीं डीजल के रेट में 47 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी है.
बता दें कि, तेल के कीमतों में वृद्धि केवल पटना ही नहीं बल्कि बिहार के अन्य 8 जिलों में भी बढ़ोतरी की गई है. उन जिलों में कैमूर, सारण और औरंगाबाद समेत अन्य जिले भी शामिल हैं. हालांकि, अन्य 30 जिलों में तेल के दाम में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है. मुजफ्फरपुर में तेल के रेट में कोई वृद्धि नहीं की गई है. इसके साथ ही इनमें मुंगेर, मधेपुरा, गया, गोपालगंज, जहानाबाद, पूर्वी चंपारण समेत अन्य जिले भी शामिल हैं, जहां तेल के दाम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है.
इसके साथ ही बता दें कि, 4 जिलों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी देखी गई है. दरअसल, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर, और रोहतास जिले में तेल के दाम में गिरावट देखी गई है. बात करें रोहतास जिले कि तो यहां तेल के दाम में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है. रोहतास में पेट्रोल के दाम में 59 पैसे और डीजल की कीमत में 56 पैसे प्रति लीटर की गिरावट पाई गई है. बता दें कि, तेल के दाम में आये दिन उतार-चढ़ाव होते रहते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि नया रेट जारी होने के बाद आम जनता के पॉकेट पर क्या असर पड़ता है.