नई दिल्ली : पेट्रोल और डीज़ल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं, आज यानी 19 फरवरी को लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीज़ल के रेट बढ़े हैं. अगर राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की बात करें तो अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90 रुपए के पार पुहंच चुकी है.
18 फरवरी तक जो पेट्रोल के दाम 89.88 रुपए प्रति लीटर था, वह आज 31 पैसे बढ़ कर 90 रुपए के पार पुहंच गया, जिस के बाद पेट्रोल का रेट 90.19 रुपए प्रति लीटर हो गया है. ना सिर्फ पेट्रोल बल्कि डीज़ल की कीमतें भी लगातार बराबर से बढ़ रही है. 18 फरवरी तक डीज़ल की कीमत जो 80.27 रुपए प्रति लीटर था तो वह आज 33 पैसे बढ़ कर 80.60 रुपए प्रति लीटर हो गई है.
11 वें दिन भी बढ़े पेट्रोल और डीज़ल के दाम
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह छह बजे बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.
लगातार बढ़ रही मंहगाई
देश में महंगाई आसमान छू रही है, जिसमें चाहे पेट्रोल और डीज़ल के दाम हो या फिर गैस या फिर बाकी ज़रूरी चीज़ें, लगातार बढ़ती महंगाई एक आम आदमी की कमर तोड़ रही है. जिसमें सबसे तेज़ी से तेल की कीमतों में बढ़त हो रही है. अब इस बेलगाम महंगाई पर सियासत से परे कुछ लगाम लगेगी, या आम जनता यू ही महंगाई के बोझ तले झुझती रहेगी?