द एचडी न्यूज डेस्क : पेट्रोल और डीजल के रविवार के रेट जारी कर दिए गए हैं. एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. अलग-अलग राज्यों में 40 से 60 पैसे के बीच में पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि हुई है. गौरतलब है कि तेल के दामों में लगभग साढ़े चार महीने बढ़ोतरी से राहत मिली थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. आइए जानते हैं कि रविवार को दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पंजाब में एक लीटर पेट्रोल-डीजल की क्या कीमत है?
दिल्ली में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे और डीजल की कीमत में 55 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ रविवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 99.11 रुपए देने होंगे, जबकि एक लीटर डीजल के लिए 90.42 रुपए लगेंगे.
बिहार के प्रमुख शहरों में रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम
पटना – पेट्रोल 109.93 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.04 रुपए प्रति लीटर
भागलपुर – पेट्रोल 110.77 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.80 रुपए प्रति लीटर
दरभंगा- पेट्रोल 110.42 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.47 रुपए प्रति लीटर
मधुबनी – पेट्रोल 110.92 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.94 रुपए प्रति लीटर
मुजफ्फरपुर – पेट्रोल 110.54 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.59 रुपए प्रति लीटर
नालंदा – पेट्रोल 110.32 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.40 रुपए प्रति लीटर