नई दिल्ली : सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के आज के रेट जारी कर दिए हैं. आज फिर पेट्रोल-डीजल दोनों के दाम में बढ़ोतरी की गई है. गौरतलब है कि पिछले नौ दिनों में आज 8वीं बार ईंधन के दाम बढ़ाए गए हैं. 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमत में शुरू हुए इजाफे का सिलसिला जारी है. बस 24 मार्च को दाम स्थिर रहे थे लेकिन इसके बाद से रोज तेल की कीमत बढ़ाई जा रही है. देश के कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए के पार चला गया है. चलिए जानते हैं दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्यों में एक लीटर पेट्रोल-डीजल पर आज कितने रुपए बढ़ाए गए हैं.
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल पर आज कितना हुआ महंगा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज फिर 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 80 पैसे की बढ़त के बाद 101.01 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं और डीजल के दाम भी 80 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 92.27 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
बिहार के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल पर आज कितने रुपए बढ़े?
बिहार राज्य में आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ा दिए हैं. राजधानी पटना में आज पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.88 रुपए प्रति लीटर है. वहीं भागलपुर में आज पेट्रोल के दाम 112.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 97.21 रुपए प्रति लीटर हो गई है. दरभंगा की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 111.53 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.49 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. मधुबनी में आज पेट्रोल की कीमत 112.24 रुपए प्रति लीटर और डीजल 97.16 रुपए प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है.