द एचडी न्यूज डेस्क : सारण सीट से बिहार विधान पार्षद के लिए इंजिनियर सच्चिदानंद राय निर्दलीय चुनाव लड़ने का बिगुल फूंक दिया है. यहां से उन्हें जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है. आज निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय सारण के मनपुरा पंचायत में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. बता दें कि सच्चिदानंद राय सुबह नौ बजे से ही चुनावी मैदान में उतरकर जनप्रतिनिधियों के बीच पहुंच गए हैं.
वहीं आज इंजीनियर सच्चिदानंद राय छपरा के मंगरपाल, मनपुरा, दरिहारा और वाखें स्थान मनपुरा बाजार रविंद्र राय के घर के पास जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर भारी संख्या में जनप्रितिनिधि मौजूद थे. फिर 11 बजे वेला, बजहिया, महम्दपुर, दरियापुर, हरना, नाथाथपरा स्थित वेला मुखिया के आवास पर जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया.
सच्चिदानंद राय दोपहर एक बजे अकबरपुर, मुजौना, मरिहान, प्रतापपुर, फतेहपुर, खानपुर स्थित धनंजय तिवारी के आवास पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पिपारीडीह, हरिहरपुर, जितवारपुर, सुतीहार, ककरहट, विश्वम्भरपुर स्थित शैलेश सिंह कैंपस सुतीहार में दोपहर तीन बजे पंचायत प्रतिनधियों से रूबरू होंगे.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट