जहानाबाद के ठाकुरबाड़ी स्थित संगम घाट पे दिखा लोगो का आस्था कोरोना वायरस के खतरे और लॉक डाउन के बावजूद छठी मईया के प्रति लोगो की आस्था अटूट है। चैती छठ में लॉक डाउन के बावजूद छठव्रतियों ने संगम घाट पर अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया और छठी मईया से कोरोना जैसी महामारी से देश को निजात दिलाने की प्रार्थना की । ग्रामीण इलाकों में चैती छठ को लेकर काफी श्रद्धा है और लोग बड़े पैमाने पर इस पर्व को मनाते है। परंतु इस वर्ष कोरोना और लॉक डाउन को लेकर कुछ छठव्रती ही घाट पर पहुंचे है। जबकि बड़ी संख्या में व्रती घाट पर ना आकर अपने घरों पर ही तालाब का निर्माण कर भगवान भाष्कर को अर्घ्य अर्पित कर किया.

जहानाबाद से मुजफ्फर ईमाम की रिपोर्ट