पटना : जब-जब राजधानी पटना में अतिक्रमण हटाओ अभियान व्यापक रूप में चलाया गया है, तब-तब बवाल का नजारा दिखा है. पिछले कई दिनों से राजधानी के अंदर जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. और आज पटना के नगर निगम द्वारा दरोगा राय पथ में अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इसको लेकर लोग काफी आक्रोशित हो गए. और सरकार को काफी भला-बुरा कहा.
लोगों का कहना है कि सरकार को जब वोट लेना होता है तो बड़ा- बड़ा वादा लेकर पहुंच जाते हैं लेकिन जब जीत जाते हैं तब हमें भगाने आ जाते हैं. हम कहां जाएंगे, हम कहां रहेंगे जब हमारा रहने का जगह ही छीन लिया जाएगा. वहीं लोगों का कहना है कि लालू के राज में ऐसा नहीं होता था जबसे नीतीश कुमार का राज आया है तब से हमें भगाया जा रहा है.
वहीं महिलाएं का कहना है कि हम रोड पर आ गए हैं. हमें गुजर-बसर करने के लिए नगर निगम ने 1 कार्ड भी दिया है. लेकिन कार्ड मिलने के बावजूद भी हमें भगाया जा रहा है. हम सरकार से मांग करते हैं कि हमें रहने की व्यवस्था दी जाए , तो हम यहां से खाली कर देंगे.
आपको बता दें कि नगर निगम द्वारा दरोगा राय पथ में अतिक्रमण हटाने को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. सरकार पर पूरी तरह से जनता भड़की हुई है. उनका कहना है कि सरकार सिर्फ वोट लेने आते हैं और जीत जाने के बाद सारे वादे भूल जाते हैं. आगे उन्होंने कहा कि सरकार पहले हमें रहने की व्यवस्था करें तभी हम खली करेंगे.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट