PATNA: पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के चौक शिकारपुर इलाके के शिव मंदिर परिसर के जमीन को बफ वोर्ड के द्वारा घेरा बंदी किये जाने पर इलाके के लोगो का गुस्सा फुट पड़ा। लोगों ने जम कर हंगामा किया। इसके साथ ही षड्यंत्र के तहत मंदिर परिसर के जमीन को अधिग्रहित किये जाने का आरोप भी लगाया।
स्थानीय लोग और जमीन दान कर्ता का कहना है कि मंदिर परिसर का जमीन उनके पूर्वजों ने दान मे दिया था। जिसका कागजात उनके पास है। समाज के लोग इस मंदिर परिसर के जमीन पर वर्षो से पूजा पाठ का उपयोग करते आ रहे हैं।
अब इस जमीन को बफ वोर्ड अपनी जमीन बता कर घेरा बंदी कर रही है। समाज के लोगो का कहना है कि प्रशासन इस जमीन के कागजात की जाँच करे और हिंदू समाज के लोगों के आस्था पर ठेस न पहुंचाए।
लोगों की माँग है कि बिना जाँच किये इस जमीन पर घेरा बंदी पर तत्काल रोक लगाई जाए। लोगों के हंगामे को देख जमीन अधिग्रहित करने आये अधिकारी को बैरंग वापस लौटना पड़ा। वहीं अब जाँच के बाद आगे की कारवाइ होने की बात कही गई।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट