PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है और लोग सड़क पर प्रदर्शन के लिए उतर गए हैं. दरअसल, पिछले दिनों राजधानी पटना के पॉश इलाके में अवैध तेल के कारोबार के बीच ब्लास्ट हुआ था. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इसमें बेऊर थाने की संलिप्तता है. लोगों का कहना है कि, बेऊर थाना मोटी रकम लेकर अवैध धंधा करवा रही थी. वहीं, मामला जब हाईलाइट हुआ तो इसके बाद सभी गरीब लोगों को पकड़ लिया गया. जिसके बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा.
लोगों का कहना है कि, अवैध रूप से थाना प्रभारी के इशारे पर ही धंधा किया जा रहा था. लेकिन, अब जब यह मामला सामने आया तो बेकसूर और गरीब लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो कि गलत है. बता दें कि, स्थानीय लोगों ने इस मामले को लेकर बिशनपुर पकड़ी में रोड जाम करते हुए थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने थाना प्रभारी चोर है के नारे लगाए. इसके साथ ही थाना प्रभारी से इस्तीफा भी मांगा. लोगों ने एसएसपी से मांग की है कि जल्द से जल्द बेऊर थाना प्रभारी के ऊपर कार्रवाई की जाए और बेकसूर को रिहा किया जाए.
बता दें कि, पिछले दिनों तेल डिपो में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ था. जिसके बाद हड़कंप का माहौल कायम हो गया था. आस पास के लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई थी. वहीं, इस ब्लास्ट के बाद एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. कल ही अवैध रूप से चलाये जा रहे चावल के गोदाम का भंडाफोड़ हुआ था तो वहीं आज लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है और थाना प्रभारी से सीधा इस्तीफे की मांग कर दी है.
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट