रांची : राजधानी रांची से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है. रांची के कोकर में स्थित सरनाटोली में बछड़े का कटा सर मिला. जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. मौके पर संबंधित थाना प्रभारी पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझा कर शांत करवाया. युवा कांग्रेस के महानगर महासचिव रोहित सिन्हा ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने थाना प्रभारी से 24 घंटों के अंदर तहकीकात पूरी करने की मांग की. उन्होंने कहा की अगर 24 घंटों के अंदर कोई नतीजा नहीं निकलता है तो वे लोग आंदोलन करेंगे.

गौरी रानी की रिपोर्ट