PATNA: राजधानी में स्पेशल तौर पर महिला थाना है। जहां महिलाओं के हक और हुकूक के साथ उत्पीड़न की शिकायतें सुनी जाती हैं। मगर आज आपस में दो महिलाएं इस कदर भीड़ गई की देखते ही देखते मजमा लग गया। अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाली महिलाओं के बीच जमकर शीत युद्द देखने को मिला। दोनों पक्ष के परिवार वालों ने भी खूब समझाने की कोशिस की मगर बात नहीं बनी। महिला थाना कर्मियों को भी समाझानें में पसीने छूटने लगे। इस बीच किसी ने इस पूरे मामले का वीडियो बना दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि राजधानी पटना का महिला थाना वह थाना है, जहां हर रोज भारी संख्या में फरियादी पहुंचते हैं। जिसमें ज्यादतर महिला फरियादी शामिल हैं। पति और पड़ोस की शिकायतों के साथ साथ ससुराल की शिकायतें ज्यादा रहती है। खासकर पति पत्नी के बीच हुए विवाद का मामला बड़े पैमाने पर यहां आता है।
ऐसा ही एक मामला महिला थाना में आया जिसको सुलझाने में पुलिसकर्मी और अधिकारी लगे हुए थे। लेकिन इसी बीच दोनों पक्षों में तकरार हो गई सार्वजनिक रूप से हुई इस तकरार को देखने के लिए थाना कैंपस में ही लोगों की भीड़ जुट गई। एक दूसरे को दांत तोड़ने से लेकर मारपीट करने की धमकी दी गई। मौके पर मौजूद महिला पुलिस कर्मी काफी परेशान हो गई। और दोनों पक्षों को समझाने लगी, लेकिन दोनों पक्ष आपस में लड़ने पर आमादा हो गए थे।
पुलिसकर्मियों की डांट फटकार का भी उनके ऊपर कोई असर नहीं हो रहा था। इस ड्रामे की वजह से महिला थाने में अफरा-तफरी मच गई। कोई भी पक्ष पुलिसकर्मियों की बात सुनने को तैयार नहीं दिख रहा था। बाद में जब पुलिस ने सख्ती दिखाई और दोनों पक्षों को कानून कानूनी कार्रवाई की धमकी दी। तब दोनों पक्ष शांत हुए।
यह पहला मौका नहीं है जब महिला थाना में इस तरीके से दो पक्षों के बीच तकरार हुई हो। आए दिन यहां इस तरह की तस्वीरें देखने को मिलती है। सामाजिक ताना-बाना की हकीकत यह घटनाएं इस बात को साबित करती है की वास्तविक जीवन में हम एक दूसरे के प्रति किस तरह का व्यवहार रखते हैं। हालांकी महिला थाना की कोशिश होती है कि ज्यादातर मामलों को काउंसलिंग से निपटाया जाए, लेकिन जो मामला नहीं सुलझ पाता है उस में केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाती है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट