JAMUI : खबर जमुई से है जहां जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से उपहार पाने के बाद इन लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है. दरअसल, जिले में आयोजित विभिन्न पर्व और त्योहारों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आयोजकों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया है. जिला समाहरणालय में अवस्थित संवाद कक्ष में आज 2 नवंबर को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने संयुक्त रूप से जिला में आयोजित विभिन्न पर्व और त्योहारों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कमेटी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके साथ ही मां वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति झाझा एवं अन्य के द्वारा भी जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ.शौर्य सुमन को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के अलावे उपविकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी, डीआरडीए निदेशक स्वतंत्र कुमार सुमन, अनुमंडल अधिकारी अभय कुमार तिवारी एवं अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक डॉ. राकेश कुमार की गरिमामय उपस्थिति में जमुई सदर प्रखंड, झाझा, सोनो, सिकंदरा, गिद्धौर एवं खैरा प्रखंड के 10 दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
तो वहीं सिकंदरा, झाझा एवं जमुई के पांच काली पूजा समिति को भी प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। वहीं चकाई, सोनो झाझा, बरहट, लक्ष्मीपुर ,खैरा एवं जमुई के 13 छठ पूजा समिति को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जबकि मुहर्रम त्योहार को लेकर जमुई बरहट के 04 कमिटी के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. वहीं, इस सम्मान समारोह में युवा और बुजुर्ग लोगों के बीच काफी अच्छा कॉन्बिनेशन देखने को मिला. इस दौरान जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने सभी आयोजकों को उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर धन्यवाद दिया।