PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां मिथिलावासी एकजुट हो गए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल, पिछले कई दिनों से अलग मिथिला राज्य बनाने की मांग लगातार की जा रही है. जिसके बाद अब लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है और इस मांग को लेकर राजधानी पटना में जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है. हालांकि, प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से टाइट दिख रही है. बता दें कि, हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर भारी संख्या में लोग एकजुट हो गए हैं और मिथिला राज्य बनाने को लेकर जमकर नारे लगा रहे हैं.
वहीं, इस दौरान प्रदर्शनकारी का कहना था कि, अलग मिथिला राज्य की मांग को लेकर आज हमलोग एकजुट हुए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि, सरकार से लगातार मांग जा रही है लेकिन इसे पूरा नहीं किया जा रहा है. कहा कि, मिथिला में किसी भी तरह का विकास नहीं हो रहा है. लोग पलायन करने के लिए मजबूर हो गए हैं. साथ ही यह भी कहा कि, आज तक जो भी मुख्यमंत्री रहे हैं उनका कहना होता है कि मिथिला के विकास के बगैर बिहार का विकास नहीं हो सकता लेकिन यह सिर्फ मुख्यमंत्री के भाषण में ही रह जाता है.
कहा कि, आज तक मिथिला का विकास नहीं हो पाया. सरकार मिथिला में बेरोजगारी, स्वास्थ्य, बाढ़ और पलायन से जुड़े समस्याओं का निदान नहीं कर रही है, इसलिए हमलोग अब अलग मिथिला राज्य चाहते हैं. बता दें कि, इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जुटी थी. भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी. नारे लगाते हुए वे आगे बढ़ते ही जा रहे थे. वहीं, अब देखने वाली बात होगी कि उनकी मांगें कब तक पूरी होती है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट