द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन के बीच बिहार के फंसे लोगों को वापस बुलाने के लिए बिहार सरकार ने अपनी रफ़्तार बढ़ा दी है. जयपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई है. वहीं बिहार के लिए दो और श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज शाम खुलने जा रही है. जी हां, बिहार सरकार ने इसका एलान किया है.
आपको बता दें यह ट्रेनें केरल के एर्नाकुलम और तिरूर से खुलेंगी. बताया जा रहा है कि केरल के एर्नाकुलम से दानापुर के लिए शाम 6 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन खुलेगी वहीं तिरूर से 5:30 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन खुलेगी. ये दोनों ही ट्रेनें दानापुर स्टेशन पहुंचेंगी.
लॉकडाउन में पहली बार कोई ट्रेन आज बिहार पहुंचने वाली है. हालांकि अभी 10 पहले यह ट्रेन आरा से खुली है. 24 डिब्बों वाली इस ट्रेन में तकरीबन 1100 यात्री सवार हैं. इधर, पटना जिला प्रशासन के इन्हें क्वारेंटाइन करने की पूरी व्यवस्था कर ली है.