रक्सौल से सटे नेपाल के पर्सा जिला वीरगंज महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित शव दफनाने को लेकर प्रशासन को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस सबंध में स्थानीय युवक प्रकाश कुमार, संतोष पटेल आदि लोगों ने बताया कि देर शाम में प्रशासन के लोग और स्वास्थ्यकर्मी दो जेसीबी मशीन के साथ शहर के वार्ड 32 मिलन चौक पहुंचे।जहां आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई।
जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने चार राउंड हवाई फायरिंग किया। इसके अलावा 6 राउंड आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।