द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. विक्की पासवान की हत्या के विरोध में पटना के अनीसाबाद में लोगों का भारी हंगामा देखने को मिल रहा है. लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है. जाम की वजह से गाड़ियों की लंबी-लंबी कतार लगी है. बता दें कि विक्की पासवान की हत्या को लेकर परिजन और स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर हंगामा करना शुरू कर दिया है. हंगामे के कारण पूरे अनीसाबाद में अफरा-तफरी की स्थिति मची हुई है.
है कि विक्की पासवान के हत्याकांड का पुलिस बुधवार को खुलासा कर चुकी है. वहीं मौके पर भारी संख्या में पुुलिस पहुंच गई है. साथ ही सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटी हुई है. साथ ही विक्की पासवान के परिजनों को ढाढ़स भी बढ़ा रही हैं.
मृतक जमीन कारोबारी विक्की पासवान के परिजनों और स्थानीय लोग सड़क पर उतर गए और सड़क पर टायर जलाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. जिससे अनीसाबाद मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गया. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर गर्दनीबाग और बेऊर थाना की पुलिस के साथ-साथ सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा ने स्थिति को संभाला और उग्र लोगों को शांत कराया है.
इस मौके पर पहुंची एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि बुधवार को विक्की पासवान अपहरण और हत्या मामले का खुलासा हो गया है. इस घटना में शामिल 13 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले का पूरा खुलासा हो गया है. वहीं काम्या मिश्रा ने कहा कि पीड़ित परिजनों ने बेऊर थाना के मिसबिहेव की जानकारी दी है. फिलहाल मृतक विक्की पासवान के परिजनों ने उसके द्वारा दिए रुपयों के दिलवांने की मांग की है.
यह भी देखें : https://youtu.be/yMAhbp—d4
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट