RANCHI: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विभिन्न संगठन के लोगों ने मुलाकात करते हुए अपनी समस्याएं सुनाई। मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौपा। ज्ञापन सौंपते हुए जेटेट सफल अभ्यर्थी नें अपनी मांग को लेकर सीएम से गुहार लगाई।
इसके साथ ही सीएम सोरेन से कल्याण विभाग के विद्यालयों में कार्यरत घंटी आधारित शिक्षक संघ ने अपनी समस्याओं से सरकार को रूबरू कराते हुए एक्शन लेने की बात कही। झारखंड रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ ने भी संघ अपनी समस्याओं से सीएम से बातचीत की। सदर अस्पताल रांची में सुरक्षा से हटाए गए सुरक्षाकर्मी भी एकजुट होकर सीेएम से मिलने पहुंचे थे। जिनको सीएम ने आश्वाशन दिया है कि सरकार इनकी मांगो पर विचार करेगी।
जिला पुलिस सफल अभ्यर्थी संघ के साथ साथ डे बोर्डिंग एवं आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक, जेटेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा, झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ, झारखंड प्लस टू प्रतिभागी संघ, स्पेशल ऑग्ज़ीलियरी पुलिस, पीजीटी एज रिलैक्सेशन अभ्यर्थी संघ, हाई स्कूल नॉन जॉइनिंग अभ्यर्थी संघ, एसबीएम -ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और सोशल मोबिलाइजेशन कर्मी संघ, झारखंड असंगठित जल सहिया समिति और असिस्टेंट टाउन प्लानर सफल अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि ने भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सीएम हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट