PATNA : होली के त्यौहार नजदीक आ गया है और ऐसे में एक बार फिर से जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है।आपको बता दें कि ,रसोई गैस की कीमत ₹50 बढ़ा दी गई। वहीं कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 350 ₹ बढ़ाई गई. जिसके वजह से आम लोग आम जनता परेशान और त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं .
आम जतना का पीएम ने मांग है कि , मोदी जी इसकी कीमत कम कीजिए नहीं तो जेब पर भी और किचन पर भी असर पड़ेगा।इतना ही नहीं घर में खाने पीने की चीजों में कटौती करनी पड़ेगी क्योंकि ,रसोई गैस आज लोगों की जरूरत बन गई है. ऐसे में इस महंगाई की मार पहले से ही जनता खेल रही है और फिर से आपने इस त्यौहार में तोहफा दे दिया। होली के रंग में रंगने वाले जनता काफी परेशान है और अब केंद्र सरकार गुहार लगा रहे हैं होली के रंग में मोदी का भंग हो चुका है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट