बांका : सूबे में कोरोना का कहर जारी है. बिहार में संक्रमितों मरीजों की संख्या 2737 हो गई है जबकि 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कोरोना वायरस के अभी तक 729 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. बांका के बेलहर से राजद के विधायक रामदेव यादव पर क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों ने हमला कर दिया.
यह घटना उस समय हुई जब रामदेव यादव बांका से बेलहर लौट रहे थे. रास्ते में कटोरिया के पास कमरिया धर्मशाला के पास क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों ने रोड जाम किया था. विधायक के बॉडीगार्ड ने जब रोड से हटने को कहां तो लोग बिगड़ गए और बॉडीगार्ड के साथ हाथपाई करने लगे. जब विधायक जी गाड़ी से उतरे तो लोग विधायक के साथ भी बदसलूकी करने लगे. आनन-फानन में विधायक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर विधायक को सुरक्षित निकाला. हालांकि रामदेव यादव ने कुछ लोगों पर बॉडीगार्ड का हथियार छीनने का आरोप लगाया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.