द एचडी न्यूज डेस्क : देशभर में फैले कोरोना महामारी के कारण लोग मुसीबत में आ गए हैं. खबर राजधानी पटना से है, जहां फ्रेजर रोड में दो हज़ार फ्लैट्स में रहने वाले लोगों का हेल्थ चेकउप किया जाएगा. जी हां, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम भी गठित कर ली है. बताया यह भी जा रहा है कि इस इलाके में स्थित निजी होटल के कर्मियों की भी जांच की जाएगी.

इस होटल में काम करने वाले नौ कर्मियों का टेस्ट कराया गया है. सिविल सर्जन आरके चौधरी ने कहा कि इसके लिए टीम गठित की गई है. इस होटल के छह कर्मियों की जांच रविवार और सोमवार को तीन कर्मियों की जांच कराई गई है. सभी की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. ये किन-किन लोगों के संपर्क में आए हैं, उसकी हिस्ट्री तैयार की जा रही है.

ऐसा इसीलिए किया जा रहा है क्योंकि आपको पता होगा की कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन में कई ऐसे लोग हैं जो होटल में दिन काट रहे हैं. ऐसे में वहां रहने वाले होटल कर्मचारियों का जांच होना बहुत जरुरी है.

होटल के कर्मी किन किन लोगों से मिले हैं, उनकी भी स्वास्थ्य जांच की जाएगी. वहीं, डीएम कुमार रवि ने नगर निगम को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अभियान चलाकर सेनेटाइजेशन का निर्देश दिया है. बता दें कि होटल के कर्मियों के संदिग्ध होने के कारण आसपास के फ्लैटों में रहने वाले लोगों की जांच कराने का फैसला लिया गया है.
