पटना : राजधानी पटना के एक होटल में आज कैंडीटेक प्राइवेट लिमिटेड की डिस्ट्रीब्यूटर मीटिंग आयोजित की गई. इस मौके पर कंपनी के एमडी करण सिंह ने द्वीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में पूरे बिहार से आए डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर शामिल हुए.
कार्यक्रम के दौरान सभी डिस्ट्रीब्यूटरो ने अपना अनुभव साझा किया. इस दौरान कंपनी के एमडी करण सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में कैंडीटेक कई सारे नए उत्पाद लोगों को लिए ला रहा है. कैंडीटेक का कॉम्पिटिशन किसी दूसरे ब्रांड से नहीं है बल्कि खुद से है. मेक इन इंडिया के तहत हमारे काफी सारे प्रोडक्ट भारत में ही बना रहे हैं. हमारी तीन फैक्ट्रियां हैं जिसमें लगभग 300 लोग काम करते हैं और हम लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं.
हालांकि बिहार में प्रोडक्ट को लाने में काफी ऊपर नीचे हुआ लेकिन अब हम धीरे-धीरे आगे बढ़े हैं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि मेक इन इंडिया के तहत कंपनी की ओर से काफी लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त भी हुए हैं.
कार्यक्रम में हरजन सिंह, बन्नी सिंह, अतिंदर सिंह, दीपक कुमार, अतुल कुमार सहित कंपनी के कई अधिकारी शामिल हुए.