बेगूसराय में डीलरों के मनमानी के खिलाफ लोगों ने जमकर हंगामा किया यह मामला नावकोठी थाना क्षेत्र के विष्णुपुर पंचायत की है। बताते चलें कि राशन से वंचित उपभोक्ताओं ने डीलर के खिलाफ जमकर बबाल काटा । इस घटना के बाद काफी देर तक उस जगह अपरा तफरी का माहौल बना रहा। उपभोक्ताओं ने बताया कि राशन कार्ड उपलब्ध रहने के वावजूद भी डीलर इन्द्र देव मोची तथा टैग डीलर सत्यनारायण भारती द्वारा पिछले कई महीने से राशन नहीं दे रहा है। राशन मांगे जाने पर बेवजह हरकते रहता था। इसी से नाराज होकर आज सभी उपभोक्ताओं ने जमकर डीलर के खिलाफ हंगामा किया। बताते चलें कि कोरोना वायरस संक्रमण वजह से भुखमरी की स्थिति होने लगा है से इन कारण से उपभोक्ताओं का धैर्य जबाब दिया । घटना की सूचना पर प्रभारी एम ओ सह सीओ राजेन्द्र कुमार राजीव पहुंचे। लोगों ने डीलर के साथ मिलीभगत बताकर एसडीओ को बुलाकर हस्तक्षेप की मांग कर रहे थे। घटना स्थल पर बीडीओ निरंजन कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार पहुँचने के बाद भीड़ और उग्र हो गई। पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर किया। बीडीओ ने घर घर जाकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। एमओ ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के लाक डाउन के कारण सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेनेंस का पालन करने के उद्देश्य से आज के खाद्यान्न वितरण जारी है, बारी बारी सभी को खाद्यान्न मुहैया कराया जाएगा.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट