मधुबनी : नव वर्ष 2021 के स्वागत और खुशी मनाने के लिए घर से बाहर आ गए. खासकर युवाओं में नव वर्ष मनाने का काफी उत्साह था. उनपर न कोरोना का भय था और ना ही परेशानी का असर. वैसे तो शहर से लेकर गांव तक लोग काफी उत्साहित थे. युवाओं में तो पिकनिक मनाने का क्रेज था ही व्यस्क और उम्रदराज भी पीछे नहीं रहे. सभी लोग सिर्फ एक ही कामना करते थे कि 2020 से मुक्ति मिली है और फिर ऐसी स्थिति नहीं हो.

शुक्रवार को सुबह से ही मंदिरों और देवालयों में भारी भीड़ देखी गई. जयनगर शहर कमलापुल, शिलानाथ मंदिर और दुर्गामंदिर मंदिर जयनगर बस्ती सहित अन्य जगहों पर काफी भीड़ देखी गई. पिकनिक मनाने के लिए युवा में व्यस्त थे. युवाएं कहीं सेल्फी लेने में व्यस्त थे, तो कहीं भोजन का आनंद लेने में लोग लगे हुए थे. वैसे 31 दिसंबर की शाम से ही लोग 2020 को विदा करने और 2021 का स्वागत करने में लगे हुए थे. नव वर्ष पर मांसहारी सामनों की बिक्री में भारी इजाफा देखा गया. वहीं अन्य दिनों की अपेक्षा इसके भावों में भी तेजी देखी गई.

पप्पू पूर्वे की रिपोर्ट